संत शिरोमणि श्रीरविदास महाराज का रथ पहुंचा राजगढ, जगह जगह किया भव्य स्वागत

संत शिरोमणि श्रीरविदास महाराज का रथ आज बदनावर से होकर राजगढ़ में प्रवेश किया। जिसमें श्री गुरुदेव का सागर के पास निर्माणाधीन मंदिर के लिए हर गांव से दान राशि और कलश में नदियों का जल, गांव की मिट्टी कलश दि गई।वही यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जिसका विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व अन्य संगठनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।श्री शिरोमणि रविदास महाराज ट्रस्ट मंडल राजगढ़ के लक्ष्मण डामेचा ने बताया कि रथ के आगमन को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह भी दिखा।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस मुस्तैद दिखाई दि ।
