वेयरहाउस में चोरी करने वाली गैंग गिरफ्तार

चाणक्य न्यूज़ इंडिया गणेश जायसवाल की रिपोर्ट
वेयरहाउस में चोरी करने वाली शातिर गैंग को कन्नौद पुलिस ने पकड़ा
.
वेयर हाउस मे चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश
• कन्नौद । पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा चोरी के थी और कन्नौद बागली क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर इंदौर
अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त में बेच दी थी उक्त सूचना के आधार पर इंदौर में पुलिस टीम के कार्रवाई हेतु एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया को अपने क्षेत्र में द्वारा दबिश दी जाकर दो मोटरसाइकिल बरामद की गई तथा प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, उनके द्वारा मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी मिथुन पिता श्रवण उम्र एसडीओपी कन्नौद श्रीमती ज्योति उमट बघेल को अपने 29 साल निवासी 120 चंदन नगर ई सेक्टर हनुमान मंदिर के अनुभाग में उचित कार्रवाई हेतु कार्ययोजना तैयार कार्यवाही पीछे भेरूलाल वाली गली इंदौर को गिरफ्तार किया गया की गई कार्ययोजना अनुसार थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब पुलिस टीम द्वारा आरोपी संदीप पिता गट्टू उर्फ रामनिवास काजी के द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरियों के स्थान चिन्हित कर निवासी वार्ड नंबर 15 सतवास रोड कन्नौद थाना कन्नौद व पुलिस के परंपरागत उपायों एवं पूर्व में क्षेत्र की चोरियों में अनिल पिता कानू सिंह निवासी अरिहंत कॉलोनी खातेगांव को गिरफ्त आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें मिली जानकारी गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई आरोपी गण द्वारा अनुसार कन्नौद के शातीर चोर संदीप को घेराबंदी कर उसके खातेगांव कन्नौद कांटाफोड़ बागली थाना क्षेत्र में कई चोरी का घर के पड़ोसी की छत पर छिपकर सोते हुए हिरासत में लिया करना स्वीकार किया गया है संबंधित थानों की पुलिस को गया उससे पूछताछ पर जानकारी मिली कि उसके साथी सूचना दी गई आरोपीगण को न्यायाधीश श्रीमती मीना शाह के खातेगांव के अनिल बंजारा वह छोटिया के साथ मिलकर न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज उसके द्वारा खातेगांव कांटाफोड़ क्षेत्र के वेयरहाउस में चोरी की दिया गया।
