कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देगा चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट
राजस्थान: कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देगा चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट………कोचिंग सिटी कोटा अपनी नई पहचान पर्यटन सिटी के रूप में तैयार हो चुकी है. आज हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का भव्य उद्घाटन होने से शहरवासी और पर्यटक हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट को निहार सकेंगे. देश-प्रदेश की संस्कृति की झलक यहां पर देखने को मिलेगी तो साथ ही देश-विदेश के अलग-अलग व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे