महोबा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ
महोबा जनपद की चरखारी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्षा व सभासदों ने गोवर्धन्नाथ मेला प्रांगण में पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की इस दौरान दौरान नगर पालिका अध्यक्षा का अनोखा अंदाज देखने को मिला जहा हजारो की सख्या के बीच उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय ने शपथ ग्रहण दिलाई तो वही नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा मंजू कुशवाहा ने सभी 25 सभासदों को शपथ ग्रहण दिलाई । इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहां कि हमारी पहली प्राथमिकता नगर विकास की है ।उन्होने आगे कहां कि चरखारी का विकास अभी तक उतना नहीं हुआ है जितना होना चाहिए था अब आप सभी ने हमारे ऊपर विश्वास किया है मैं पूर्ण कोशिश करूंगी की उस पर खरा उतरु शपथ ग्रहण के दौरान जिला पंचायत हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ममना ने कहां कि नगर का यह बहुत ही अच्छा निर्णय रहा है इस बार जहां सभी समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताया और उन्हें वोट देकर भारी मतों से विजई बनाया समाजवादी पार्टी सहित नगर में जश्न का माहौल है और लोगों को विश्वास दिलाता हूं समाजवादी पार्टी नगर का विकास कराएगी जो पूर्व में रहे चेयरमैन ने नहीं करा पाये वह इस बार नगर का विकास मंजू कुशवाहा कराएगी ।इस दौरान पूर्व सांसद पूर्व विधायक व सपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इसी तरह नगर पंचायत खरेला का शपथ ग्रहण समारोह नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो का शपथ ग्रहण समारोह खरेला कस्बा मेंआयोजित किया गया जहां नगर पंचायत अध्यक्ष निर्दलीय सन्तोष सिंह को डिप्टी कलेक्टर राजकुमार ने शपथ दिलाई और सभासदों ने शपथ ग्रहण की