खुदाई के दौरान गांव में निकली सदियों पुरानी तलवारें। क्षेत्र के लोग अचम्भित आखिर इन पुराने तलवारों का क्या है राज

0

सीतापुर/सिधौली।आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र अटरिया के ग्राम भगवतीपुर में पाइपलाइन की खुदाई के दौरान सदियों पुरानी आधा दर्जन तलवारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई खूदाई मे मिली तलवारे पुलिस ने ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया।मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत पहाड़ा पुर के मजरा भगवतीपुर में जल शक्ति मिशन के तहत पाइपलाइन डालने के लिए जमीन की खुदाई टैंचर मशीन से की जा रही थी तभी रामनाथ के घर के सामने टैचर मशीन में फंसकर सदियो पुरानी जमीन में गड़ी आधा दर्जन तलवारे बाहर आ गई जिनको देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना ग्राम प्रधान सुमन लता को दी मौके पर पहुंचे प्रधान के परिजनो ने यह सूचना अटरिया थाना प्रभारी प्रदीप सिंह तथा 112 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तलवारों को प्रधान के सुपुर्द कर दिया।यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई, खबर सुनकर हर कोई यह जानने की जिज्ञासा लेकर तलवारे देखने पहुंचने लगा कि तलवारे कितनी पुरानी है किस धातु की बनी है तथा इस गांव से तलवारों का क्या रिश्ता है। तमाम ग्रामीण कयाश लग रहे हैं कि खुदाई वाली जगह पर कुछ और कीमती धातु की वास्तुए गड़ी हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *