केंद्रीय नोडल अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
जल शक्ति अभियानर : कैच द रैन
केंद्रीय नोडल अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
रिपोर्टर ,गंगा सिंह परिहार
विभिन्न जलस्रोतों का किया निरीक्षण
जोधपुर जल शक्ति अभियान : कैच द रैन- 2023 के तहत भारत सरकार द्वारा नियुक्त केंद्रीय नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, कृषि एवम् कल्याण मंत्रालय श्री प्रियरंजन और तकनीकी अधिकारी केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भोपाल श्रीमती अनाखा अजय द्वारा ज़िले की कार्ययोजना एवं प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा,नगर निगम (उत्तर)आयुक्त श्री अतुल प्रकाश,श्री नगर निगम (दक्षिण)आयुक्त श्री उत्सव कौशल सहित विभिन्न विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अधीक्षण अभियंता (वॉटरशेड) श्री भागीरथ बिश्नोई ने ज़िले के तैयार किये गये वॉटर कांजेर्वेशन प्लान, जिसमें वर्षा जल संरक्षण, परंपरागत जल स्रोतों के रखरखाव के समीक्षा की गई