सीसीएल सीएमडी ने बोकारो के कथारा क्षेत्र का दौरा कर लिया उत्पादन उत्पादकता की जानकारी

सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के नए सीएमडी डॉ वी वीरा रेड्डी आज रविवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग, जारंगडीह खुली खदान, कथारा कोलियरी, वाशरी व गोविंदपुर परियोजना, भूमिगत खदान व स्वांग वाशरी का निरीक्षण किया इस समय क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, सहित कई परियोजना एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। यहां सीएमडी रेड्डी ने जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म संख्या दो में लगे क्रशर का अवलोकन कर साइडिंग में स्टाक कोयले के संदर्भ में जानकारी ली। उसके जारंगडीह खुली खदान का व्यू प्वाइंट से खदान के उत्पादन उत्पादकता की जानकारी ली। यहां से टीम कथारा कोलियरी व वाशरी व गोविंदपुर व स्वांग वाशरी का अवलोकन कर जानकारी ली। यहां सीएमडी ने कहा कि अधिक से अधिक गुणवत्ता पूर्ण कोयले की संप्रेषण रैकों से हो इसके लिए स्थानीय प्रबंधन को सजग रहने की जरूरत है। कथारा क्षेत्र को 2.7 मिलियन टन का लक्ष्य दी गई है लेकिन क्षेत्र इससे अधिक उत्पादन करेगा। कथारा कोलियरी की कुछ समस्या है उसको निदान किया जाएगा क्षेत्र में एसडीएल मशीन लाया जाएगा। क्षेत्र में पुराने मशीनों के स्थान पर जल्द नए मशीन देने का कार्य जल्द किया जाएगा। जारंगडीह खुली खदान के लिए 13 वर्ष का डीपीआर है लेकिन जबतक पर्यावरण स्वीकृति नही मिलती है तबतक के लिए यह कार्य आगे नही बढ़ाया जा सकता स्वीकृति मिलते ही ढोरी माता तीर्थालय व टाटा ब्लाक कालोनी का शिफ्टिंग किया जाएगा। कहा कि कथारा वाशरी जर्जर हो चुका है ओर इसके स्थान में नया वाशरी बनना है जब तक नया नही बनता इसी वाशरी को पार्ट्स उपलब्ध कराकर उत्पादन व संप्रेषण कार्य किया जाएगा। कथारा कोलियरी में बरसात के कारण खदान में पानी भर गया है उसे बाहर निकालकर उत्पादन किया जाएगा साथ ही कोलियरी से सटे गांव झिरकी में जो भूमिगत आग भड़क रहा है इसका भी उपाय के लिए कंपनी विचार करेगा। कथारा क्षेत्र में बने वाटर प्लांट काफी पुरानी हो चुकी है इसपर सीसीएल जल्द विचार करते हुए नया प्लांट निर्माण करेगा इसके लिए मेकन कंपनी को बुलाया गया है, सीपीपी प्लांट के संदर्भ में कहा कि जो कंपनी प्लांट संचालित कर रहा था उसका विचार लिया जा रहा है जल्द ही इसपर कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता को क्षेत्र के समस्याओं को प्राथमिकता के अनुसार निदान कराने का निर्देश दिया। मौके पर सीएमडी सहयोगी आलोक कुमार, एसओपी जयंत कुमार, एसोएक्स जेएस पैकरा, एसोएफएम राजेश कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी मेघनारायन राम, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, देवनंदन प्रसाद आदि क्षेत्र के दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।