मणिपुर वायरल वीडियो मामले में CBI ने दर्ज की FIR
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मणिपुर के भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से भी विधायक से मिलने के लिए कहा है। शनिवार को अपने पत्र में डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने भाजपा प्रमुख से पार्टी के फंड से वाल्टे को वित्तीय सहायता देने का भी आग्रह किया है।
CBI ने मणिपुर वायरल वीडियो मामले में FIR दर्ज कर ली है। एफआईआर हिंसाग्रस्त राज्य में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले में दर्ज किया गया है। केंद्र सरकार ने बीते गुरुवार को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात सुप्रीम कोर्ट को बताई थी। साथ ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का आग्रह भी किया था।