कार ने ईरिक्शा को मारी टक्कर4 घायल एक रेफर

0

मामला महोबा जनपद के चरखारी ब्लॉक के सालठ ग्राम से हनुमान जी के दर्शन कर ई रिक्शा से लौट रहे श्रद्धालुओ को चरखारी बाई पास मुस्करा रोड पर स्थित किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित गाड़ी संख्या M.P.16 Z 0919 ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने से घायलों में चीख पुकार मच गया आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी में भर्ती करवाया गया बतादें
कि खरेला निवासी काशीप्रसाद पुत्र श्री मनका उम्र लगभग 58 वर्ष अपनी पत्नी शकुन्तला उम्र 55 वर्ष एवं अपने दो पुत्रों सुनील उम्र 22 एवं रामफल उम्र 35 वर्ष के साथ सालट ग्राम से दर्शन करके लौट रहे थे तभी मुस्करा रोड पर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे पूरा परिवार घायल हो गया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती किया गया । शकुन्तला को गम्भीर चोटे होने से जिला चिकित्सालय महोबा रेफर कर दिया गया है ।।

प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड महोबा

https://youtu.be/FhuR5tjeFE0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *