आग का गोला बनी कार,भाग कर वचाई लोगो ने जान
वृंदावन। कोतवाली वृंदावन की रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा रोड पर एक कार को धूं-धूंकर जलता देख लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कार सवार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। यह हादसा शनिवार देर शाम उस समय घटित हुआ जब मथुरा निवासी राधामोहन माहेश्वरी परिवार सहित अपनी कार स्विफ्ट डिजायर संख्या यूपी 85 डब्लू 8058 से वृंदावन किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। कार सवार लोग अभी नंदनवन कट के निकट जगद्गुरु कृपालु अस्पताल के सामने पहुंचे ही थे कि उनकी कार में अचानक वायरिंग से निकली चिंगारी से आग लग गई। गाड़ी से धुआं उठता देख कार में सवार चारों लोगों ने कार से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी।