महोबा-अंतिम दिन नामांकन में प्रत्याशियों ने दिखाया दमखम
नगर निकाय चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि होने पर सत्ताधारी भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की
चरखारी पालिका अध्यक्ष पद के लिये कुल 9 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये ।और 25 बार्डो के सभासद पद के लिये भी 25 नामांकन किये गये ।
बतादे कि खरेला नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 07 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये,जबकि सभासद पद पर 12 वार्डों में 37 नामांकन किये गये
चरखारी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सत्ताधारी भाजपा के टिकिट विमला देवी ने नामांकन पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत की उपस्थिति में तहसील प्रांगण पहुंचकर प्रस्तुत किया तो नगर पंचायत खरेला के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार प्रशांत सिंह उर्फ रोशन सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष/एम.एल.सी.जीतेंद्र सिंह सेंगर व कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुँच कर नगर पंचायत खरेला के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में दोनों भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया
इस मौके पर अमित शर्मा,नीरज गुप्ता,रजनीश गुप्ता,गुन्नी घोष उपस्थित रहे
कांग्रेस प्रत्यासी आरती,आम आदमी पार्टी से रुबीना बानो,सपा से मंजू देवी,भीम आर्मी से मुस्ताक बेगम,बीएसपी से रजनी यादव ,जाहिरा निर्दलीय,अर्चना निर्दलीय के रुप में चरखारी पालिका अध्यक्ष पद हेतु 9 नामांकन हुये
खरेला नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से प्रशांत उर्फ रोशन सिंह,सपा से सत्येन्द्र प्रताप,रितुराज सिंह,संतोष सिंह,भूपचन्द्र,पुष्पराज सिंह,लालदिमान सहित 07नामांकन किये गये
चाकचौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
नामांकन के अंतिम दिन तहसील परिसर की व्यवस्था चाकचौबंद रही एसडीएम श्वेता पांड़े व सीओ अजय अग्रवाल के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे
निकाय चुनाव की गाईडलाईन के पालन हेतु पुलिस बल व प्रत्याशियों में हल्की नोकझोंक भी देखी गई वही
खरेला के एक प्रत्याशी के समर्थन में ढ़ोल-बैंड बजाकर आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुये एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने लगभग दर्जन भर लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्यवाही भी की जा रही है ।।
प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड- महोबा