#पुलिस भर्ती में हो रही अभ्यर्थी को परेशानियां सागर#sagar

पुलिस भर्ती में हो रही अभ्यर्थी को परेशानियां सागर। शासन द्वारा विभिन्न विभागों में भरती का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस द्वारा भरती के लिए कई जिलों से आवेदन बुलाये गए। जिसके तहत मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से लड़के लड़कियां परीक्षा देने आए परंतु परीक्षा देने जिला विधानसभाआए ना अभ्यर्थी को डिवाइडर पर अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में होगा भविष्य का कल्याण।