ग्राम हातोद में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अन्तर्गत अभियान का शुभारंभ,किया गया

0

ग्राम हातोद में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अन्तर्गत अभियान का शुभारंभ,किया गया

धार से समंदर सिह राजपूत

जिसमे ग्राम हातोद पंचायत मुख्य प्रतिनिधि गोपाल डामोर जी , सचिव अमरतलाल सोलंकी जी जनपद सदस्य सरस्वती बलराम मकवाना सहायक सचिव अखिलेश सीनम तथा उप स्वास्थ्य केंद्र सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी – पिंकी सोलंकी एएनएम -मनिषा दाडकर आशा सुपरवाइजर- किरण सीनम आशा कार्यकर्ता- रजनी सीनम ,सीमा सोलंकी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का सहयोग दिया गया तथा इस अभियान के अन्तर्गत सिकल सेल एनीमिया टेस्ट में गर्भवती महिला व एनिमिक बच्चो की जांच की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *