महोबा मंडी तिराहा से रायनपुर तिराहा तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
महोबा जनपद चरखारी के व्यस्ततम गल्ला मंडी तिराहा से रायनपुर तिराहा तक की सड़क बेहद व्यस्त सड़क है, इस सड़क में अस्थाई दुकानदारों के साथ ही स्थाई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आगे सड़क की पटरी तक बढ़ा लिया है जिससे व्यस्त सड़क में दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है जिसके चलते आज चरखारी के मंडी तिराहा से शुरू करके रायनपुर तिराहा तक पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क के दोनों तरफ सड़क पटरी पर लगी हुई दुकानों को हटाया गया, बताते चलें कि चरखारी में मंडी तिराहा से मुस्करा मोड़ तक वाहनों अत्यधिक आवागमन रहता है और अतिक्रमण के चलते मार्ग पर अधिकांशतया जाम की स्थिति बनी रहती है । जिससे इस व्यस्त सड़क में निरंतर दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है, कई बार सड़क किनारे पटरी दुकानदारो को दुकानों को पटरी पर दुकान न लगाने की चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटने से नाराज होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह, ने सड़क किनारे दोनों तरफ पटरी पर दुकानों को लगाए दुकानदारों को पुन: सख्त हिदायत दी गई और तुरंत अपना सामान सड़क की पटरियों से हटा लें और सड़क को खाली करें, हिदायत दी गई की सड़क के किनारे किसी भी तरीके का अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी मुकदमा भी पंजीकृत किया जा सकता है,, दुकानदारों द्वारा प्रशासन के सख्त हिदायत को देखते हुए सड़क पटरियों पर से दुकानदारों ने अपने दुकान के सामानों को हटाना प्रारंभ कर दिया, कोतवाली प्रभारी चरखारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा और जो भी दुकानदार अतिक्रमण किए हैं वे दुकानदार स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा की स्थिति में प्रशासन द्वारा सड़क पटरियों पर अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेगा ।।