अमलतास हॉस्पिटल देवास की डॉ उर्मिला मित्तल द्वारा कैंप का आयोजन

0

आज कुसमानिया में आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अमलतास हॉस्पिटल देवास की डॉ उर्मिला मित्तल द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर मित्तल ने बताया कि इस कन्नौज ब्लाक में 6 महीने कार्यक्रम चलेगा जिसमें हम सभी के सहयोग से एनीमिया कुपोषित बच्चों को शत-प्रतिशत अच्छा इलाज या दवाइयां उपलब्ध कराएं जिससे क्षेत्र में कोई भी एनीमिया एवं कुपोषित बच्चे ना रहे और गर्भवती महिलाओं को होने वाला बच्चा एनीमिया एवं कुपोषित पैदा नहीं हो हमारी यही कोशिश रहेगी हमने डॉक्टर उर्मिला मित्तल से बात की उन्होंने यह बताया कि यह कैंप 6 महीने तक चलेगा जिसमें हर अस्पताल में हफ्ते में 2 दिन कैंप लगेगा और उनका कहना है कि सब के सहयोग से एनीमिया एवं कुपोषित सत प्रतिशत बच्चे ना रहे ऐसी हम कोशिश करेंगे इसमें सभी आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शहीद खान हेमन नखते ए एन एम प्रतिभा मिश्रा आशा कार्यकर्ता संगीता पोरवाल उर्मिला परमार सहित अन्य सभी लोग मौजूद थे आभार सभी आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमानिया ने माना

https://youtu.be/CepDnsc0uX4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *