सीतापुर शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने व्यापारी लूटकांड किया खुलासा
लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट अवनीश मिश्रा
स्लग– शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने व्यापारी लूटकांड किया खुलासा
एंकर– हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच दिन पूर्व हुई व्यापारी लूटकांड में हरगांव पुलिस टीम ने स्वाट टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर हिलालपुर की बाग में डकैती की योजना बनाते समय पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया पूंछताछ में अपराधियों ने व्यापारी लूटकांड करना स्वीकार कर लिया आपको बताते चले हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते लुटेरों को गिरफ्तार किया गुरूवार को हरगांव पुलिस व स्वाट टीम को संयुक्त रूप से मुखबिर ने सूचना दी थी कि लुटेरों का एक गिरोह हिलालपुर बाग में मौजूद है जो डकैती की योजना बना रहे है जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा पुलिस से घिरता देख डकैतों में अफरा तफरी मच गयी इस के बीच बदमाश भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर अभियुक्तों ने इसी हफ्ते हरगांव के व्यापारी वीरेंद्र यादव व उसके पुत्र को नौकरों समेत सड़क पर बल्ली डाल कर रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
बाइट—श्री प्रकाश कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी)