शक्तिनगर आम का तालाब क्षेत्र के हाल बेहाल, विधायक का पुतला फूंका
जमेर
हीरालाल नील
शक्तिनगर आम का तालाब क्षेत्र के हाल बेहाल, विधायक का पुतला फूंका
अजमेर नगर निगम के वार्ड54 शक्तिनगर आम का तालाब क्षेत्र में बीमारी फैलने का डर लोगों को सता रहा है
बीप्रजॉय तूफान के बाद आम का तालाब शक्ति नगर के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं
लोगों के घरों में अभी तक पानी भरा हुआ है सड़कें पानी से लबालब है सड़कों के बाहर 2,3 फिट पानी के साथ कीचड़ जमा है महामारी फैल रही है मच्छर हो रहे हैं गंदगी हो रही है सांप बिच्छू जैसे जहरीले जानवर उनके घरों में आ रहे हैं इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया अजमेर जिला प्रशासन को भी चेताने की कोशिश करी लेकिन किसी के सर पर जूं नहीं रेंगी
उसके बाद सब्र का बांध टूटने पर आज स्थानीय लोगों ने विधायक सुरेश सिंह रावत का पुतला जलाकर अपने रोष का इजहार किया
लोगों का यह आरोप है कि सुरेश सिंह रावत अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक बार भी नहीं आए और ना ही लोगों की समस्या जानकर सुलझाने का प्रयास किया