दलित पर दबंगो का बरसा कहर,माँ बेटे हुये घायल

0
https://youtu.be/Vkv6Hy7qWq8

मामला महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लाय का है जहाँ दबंगो ने घर मे घुसकर मामूली विवाद में जमकर लाठी डंडे चलाये है जिसमे माँ बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए मामला संज्ञान में आते ही खरेला थाना पुलिस ने प्रथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी भेजा जहाँ गंभीर हालात के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है ,
घायल ब्रजलाल पुत्र कल्लू अहिरवार ने बताया के गाँव के ही दबंग घर मे आये और गालियां देने लगे और हम लोगो पर आरोप लगाने लगे की तुम लोगो ने मेरे कुत्ते को कुछ खिला दिया है जिससे वह मर गया है और मेरी माँ धनकुंवर ने उन लोगों को मना किया तो उसे लाठियों से मारने लगे उसको बचाने के लिए जब पुत्र आया तो उसपर भी लाठियां चलाई और मारते हुए चौराहे तक ले गए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए हैं मामले की सूचना खरेला थाने में दी खरेला थाना अध्यक्ष यज्ञ नारायण भार्गव ने बताया कि तहरीर मिली है आरोपियों की तलाश की जा रही है घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घटना में घायल मां बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।।।
बाइट ब्रज लाल पुत्र कल्लू अहिरवार
विजुअल वीडियों संख्या 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *