दलित पर दबंगो का बरसा कहर,माँ बेटे हुये घायल

मामला महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लाय का है जहाँ दबंगो ने घर मे घुसकर मामूली विवाद में जमकर लाठी डंडे चलाये है जिसमे माँ बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए मामला संज्ञान में आते ही खरेला थाना पुलिस ने प्रथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी भेजा जहाँ गंभीर हालात के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है ,
घायल ब्रजलाल पुत्र कल्लू अहिरवार ने बताया के गाँव के ही दबंग घर मे आये और गालियां देने लगे और हम लोगो पर आरोप लगाने लगे की तुम लोगो ने मेरे कुत्ते को कुछ खिला दिया है जिससे वह मर गया है और मेरी माँ धनकुंवर ने उन लोगों को मना किया तो उसे लाठियों से मारने लगे उसको बचाने के लिए जब पुत्र आया तो उसपर भी लाठियां चलाई और मारते हुए चौराहे तक ले गए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए हैं मामले की सूचना खरेला थाने में दी खरेला थाना अध्यक्ष यज्ञ नारायण भार्गव ने बताया कि तहरीर मिली है आरोपियों की तलाश की जा रही है घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घटना में घायल मां बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।।।
बाइट ब्रज लाल पुत्र कल्लू अहिरवार
विजुअल वीडियों संख्या 03