जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां, दो सगे भाई वृद्धों की मौत
दमोह. पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेरठ चौकी के समीप हिनौता घाट में दो सगे भाईयों को गोली लगने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला सहित पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. यह पूरा विवाद जमीनी बताया जा रहा है चार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है, वहीं जिला अस्पताल में सीएसपी भावना दांगी, सब इंस्पेक्टर एमके पांडे, आरके द्विवेदी, आलोक तिरपुड़े सहित पुलिस मौजूद है