खड़े ट्रक से टकराई बुलेट, 2 की मौत

0

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला असनावर थाना इलाके के तेलियाखेड़ी का है। अस्पताल चौकी के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र ने बताया कि तीनों स्टूडेंट बुधवार रात करीब ढाई बजे खाना खाने के लिए अकलेरा की ओर ढाबे पर गए थे।

वापस लौटते समय अंधेरे की वजह से बुलेट सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रशांत (21) पुत्र सतवीर सिंह रावत निवासी हनुमानगढ़ और प्रवीण (28) पुत्र अजय सिंह राजपूत निवासी चूरू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, विमल पुत्र सज्जन सिंह निवासी जाट झुंझुनूं को घायल होने पर जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया।

https://youtu.be/9o51hKSD0hU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *