उमेश मर्डर में शामिल शूटर के घर पर बुलडोजर चला

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के शूटर मोहम्मद गुलाम का घर सोमवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। घर के साथ उसके 10 कमरे वाले लॉज को भी ढहा दिया गया। गुलाम इन कमरों को स्टूडेंट्स को किराए पर देता था। दोपहर 12:20 बजे बुलडोजर चलना शुरू हुआ, 1:30 बजे तक घर और लॉज जमींदोज हो गया।
गुलाम पर 5 लाख रुपए का इनाम है। गुलाम उमेश पाल शूटआउट के समय दुकान में सिर पर टोपी पहनकर खड़ा था। उसने दुकान से निकलकर उमेश पर दूसरा फायर किया था। पहला फायर विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने किया था। इस मामले में गुलाम, अतीक का बेटा असद, मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान अभी भी फरार हैं।
