कटनी में हत्या व डकैती के चार आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

कटनी. डेयरी संचालक व शेयर कारोबारी मनीष शर्मा के घर डकैती डालकर हत्या करने वाले चार आरोपियों के घर को प्रशासन ने ढहा दिया। परिवार को अवैध निर्माण का नोटिस पहले ही दिया गया था। दस्तावेज पेश नहीं कर पाने पर राजस्व विभाग, पुलिस और नगरनिगम अमले ने संयुक्त कार्रवाई कर निर्माण ध्वस्त कर दिया।
गौरतलब है कि मनीष शर्मा के अधारकाप स्थित घर पर 4 जुलाई की रात आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर पूरे परिवार को चाकू की नोंक पर लेकर डकैती की थी। विरोध करने पर मनीष की हत्या कर दी थी और पत्नी पूनम और नाबालिग पुत्र सत्य पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने अधारकाप के ही निवासी रवि निषाद, आशीष निषाद, साहिल उर्फ छोटा निषाद व साहिल उर्फ बड़ा निषाद सहित छह आरोपियों को गिरफ्तारकिया था, जो जेल में हैं। पुलिस के प्रतिवेदन पर नगरनिगम और राजस्व विभाग ने आरोपियों के घर की नाप करवाई और अवैध निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई की।
कार्रवाई से पहले इलाका घेराः कार्रवाई शुरू किए जाने से पहले पुलिस ने अधारकाप और इसके आस-पास के इलाकों को घेर लिया था। इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, नगरनिगम प्रभारी इइ राहुल जाखड़ सहित पुलिस के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।