Attari-Wagah सीमा पर पाकिस्तानी साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम
जब Attari-Wagah सीमा पर पाकिस्तानी साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम……………….पंजाब, अमृतसर: अमृतसर (Amritsar) में अटारी-वाघा (Attari-Wagah Border) सीमा पर बीएसएफ (BSF) को एक ड्रोन के होने पता चला। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। आखिर कैसे बताया ओएफएफजी कमांडेंट (OFFG Commandent) अमूल्य कुमार ने।