अधेड़ की लाठी डंडों व पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या

मामला महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली के सूपा चौकी क्षेत्रान्तर्गत गांव टोलासोयम का है । जहां बीती रात हुई हत्या की सूचना मृतक के भाई ने कोतवाली में दी कि मेरे भाई
मोतीलाल पुत्र खिल्लू अहिरवार निवासी ग्राम टोला सोयम उम्र लगभग 48बर्ष की हत्या की हत्या कर दी गई है ।मृतक के भाई चिरंजी लाल ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी पांच दबंग व्यक्ति बीती शाम उसे घर से किसी वहाने ले गए थे और मृतक को शराब पिलाकर लाठी-डंडों और पत्थरों से कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी आरोप है कि यह व्यक्ति गांव में रहकर हर तरह का अवैध काम करते हैं । सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता क्षेत्राधिकार उमेश चंद सहित कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया और शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए दिये है ।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।।।