भाई ने बहन को मारा चाकू, खून से लतफत युवती को ग्रामीणों ने भेजा अस्पताल |

0

गिरिजानन्द शर्मा

ब्यूरो हेड- महराजगंज

मोब- 9415243456

महराजगंज। थाना क्षेत्र कोतवाली के गौरिया बाबू स्थित महराजगंज राजवाहा पर दोपहर करीब 12.15 बजे एक युवक ने एक युवती के गले पर चाकू से कई वार कर उसे लहुलूहान कर दिया। युवती पर चाकू से हुए हमले के बाद उसकी चीख सुन कर आसपास की महिलाओं व ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार हमलावर युवक हीरो डीलक्स बाइक से युवती को बैठाकर बल्लो खास की तरफ जा रहा था। अचानक गौरिया बाबू के पास बाइक रोककर युवती के ऊपर चाकू से हमला करने लगा। इस हमले में युवती के गले पर गम्भीर चोट आई है। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजा और हमलावर युवक को हिरासत मे ले लिया। ग्रामीणो के अनुसार युवक खुद को घुघली थानाक्षेत्र के हरखपुरा का गांव निवासी बता रहा था।

क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि युवक और युवती आपस में भाई बहन हैं, युवक ने बताया कि गांव के ही किसी युवक के साथ उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर भाई ने बहन को कई बार बहन को उस युवक से मिलने जुलने से मना किया परन्तु बहन नहीं मान रही थी | इसी को लेकर युवक ने बहन को बहला फुसला कर घुमाने ले गया तथा सुनसान देखकर उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर लड़की को लहूलुहान कर दिया | लड़का अभी पुलिस हिरासत में है तथा विधिक कार्यवाही कि जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *