जौनपुर कुशहा बाजार चौराहे पर लगा हुआ टूटा खंभा विद्युत खंभा
कुशहा बाजार चौराहे पर पुल के पास लगा हुआ विद्युत का खंभा किसी भी समय लोगों की मौत का कारण बन सकता है! बता दे पूरे को शहाबाजार कोविद्युत की आपूर्ति करता हुआ यह ट्रांसफार्मर युक्त पोल.. काफी लंबे अरसे से एक खंभा टूट चुका है! किसी भी समय इसके संपूर्ण रूप से टूट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से इनकार नहीं किया जा सकता! इस बाबत लगातार उच्च अधिकारियों से मौखिक व लिखित रूप से कई बार शिकायत बाजार वासियों के द्वारा की गई लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात! तमाम विद्युत के कर्मचारी व अधिकारी इसी बाजार से गुजरते हैं किसी ने इस पर संज्ञान लेने की जहमत नहीं उठाई है! इसी टूटे हुए ट्रांसफार्मर युक्त पुल के नीचे तीर्थराज मौर्य गुड्डू गौतम फूलचंद गौतम आदि तमाम सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगाते है! चाणक्य न्यूज़ इंडिया संवाददाता संजय सिंह से बात करते हुए आईडी वाई ओ उपाध्यक्ष डॉ रवि शंकर मौर्या आप नेता जन्मेजय मौर्य राजेंद्र मौर्य.विनय कुमार गुप्ता. अशोक मौर्य. मदन निषाद आदि ने बताया उक्त टूटा हुआ पुल विद्युत विभाग की लापरवाही का सजीव उदाहरण है! तमाम बाजार वासियों ने विद्युत विभाग से अपील करते हुए यह कहा कि इस पुल को अत्यंत जल्दी बदला जाना बहुत बहुत ही आवश्यक है अन्यथा भविष्य में किसी बड़ी घटना क़े घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता!