छतरपुर रासलीला में आज बृज की होली फूलों की होली रही आकर्षण का केंद्र

छतरपुर शहर के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल नरसिंह धाम परिसर में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं यज्ञ महोत्सव के पावन अवसर पर वृंदावन की मनमोहक रासलीला का मंचन आज चौथे दिन भी जारी रहा जिसमें वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई भगवान राधा कृष्ण द्वारा बृज की होली खेली गई जिसमें बृज की लठ्ठ मार होली और बरसाने की फूलों की होली खेली गई वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा रासलीला में बृज की होली का संजीव मंचन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर भगवान राधा कृष्ण के संग होली खेली नरसिंह धाम मंदिर के व्यवस्थापक एवं कार्यक्रम के आयोजक पंडित बी पी चंदसौरियां ने जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्थ दिवस रासलीला का मनमोहक मंचन किया गया उन्होंने कहा कि शनिवार को रामलीला का अंतिम दिवस है जिसमें कृष्ण सुदामा चरित्र का सुंदर मंचन किया जाएगा श्री चंदसौरियां ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 28,,तारीख को भगवान का नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भगवान राधा कृष्ण भगवान गणेश जी और भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा पूरे शहर में गाजे बाजे के साथ निकली जाएगी उन्होंने कहा कि सनातन धर्म प्रेमी भगवान के नगर भ्रमण के शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें रासलीला के चौथे दिन शहर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में माताएं बहनें मौजूद रही