भाई की पुण्यतिथि में साइकिल से बृजपुर थाना प्रभारी लगभग 130 किलोमीटर दूर अपने ग्राम मड़वा पहुंचे

पन्ना जिले में एक ऐसे थाना प्रभारी हैं जो हमेशा समाज के लिए अच्छा संदेश देते आए है शिक्षा क्षेत्र में एवं पर्यावरण क्षेत्र में हमेशा अपना अमूल योगदान देते आए
अपने भाई की पुण्यतिथि में साइकिल से बृजपुर थाना प्रभारी लगभग 130 किलोमीटर दूर अपने ग्राम मड़वा पहुंचे
बृजपुर थाना प्रभारी बख्त सिंह के बारे में आज पन्ना जिला में सब लोग जानते हैं बृजपुर थाना क्षेत्र में बच्चों को निशुल्क शिक्षा क्षेत्र में एवं उनको अच्छी सुविधा देने के लिए एक अच्छा पुस्तकालय भी बनवाया है साथ में थाना प्रभारी की पहल हमेशा पर्यावरण क्षेत्र में रहती है पर्यावरण हमेशा सुंदर है जंगल अच्छे रहें जंगल के सभी वन्य जीव सुरक्षित रहे आज 6 जून को उनके भाई की पुण्यतिथि है बृजपुर से साइकिल से वह अपने ग्राम मडवा पहुंचे जो लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर है और वहां उन्होंने मीडिया के लोगों को बताया कि जीवन में निस्वार्थ सेवा ही मेरा लक्ष्य है
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट