BREAKING#जम्मू-कश्मीर में खाई में वाहन गिरने से 7 की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार को खाई में वाहन गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी है।
पुलिस ने बताया कि ढंगदुरु पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी इस वाहन में थे। दच्चन इलाके के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उस समय तेज बारिश भी हो रही थी।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस हादसे की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है।