BREAKING- दुर्घटना,50 की मौत 500 घायल
हावड़ा बैंगलोर और करोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना
स्टेट हेड मनोरंजन सासमल
भुवनेश्वर , ओडिसा बालेसोर जिले की बहनगा में हावड़ा बैंगलोर एक्सप्रेस और करोमंडल एक्सप्रेस दोनो पटरी से उतरी । दोनो रेल की 9बगी पटरी से उतर गई।५० लोगो को मृत्यु हो गई और ५०० लोगो घायल हुए हैं । ४NDRF ५ ODRAF टीम घटनास्थल पर पहुंची और फायर डीजी घटनास्थल पर पहुंचे ।मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक राजस्व मंत्री को जाने का निर्देश दिया है । काल मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जायेंगे ।रेलमंत्री श्री अश्विनी बैस्नाब और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी दुख जताया ।