दाने दाने के लिए मोहताज बीपीएल धारी
सुनवानी समिति प्रबंधक की मनमानी के चलते दाने-दाने को मोहताज बीपीएल धारी पवई जनपद की ग्राम पंचायत गढीकरहिया. मे 3 माह से राशन ना मिलने से बीपीएल धारियों ने सुनवानी मुख्य मार्ग पर बैठकर किया चक्का जाम 3 माह से राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं बीपीएल धारी हम आपको बता देंगे लगातार ग्रामीणों द्वारा मांग की जाती है कि हम को हर माह राशन मिले ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके लेकिन सुनवानी समिति प्रबंधक की मनमानी और सेल्समैन का दबंग अंदाज़ के चलते चक्का जाम की स्थिति निर्मित हुई मध्य प्रदेश सरकार हर माह बीपीएल धारियों को शासकीय दुकानों में राशन उपलब्ध कराती है ताकि कोई भी बीपीएल धारी राशन के लिए दर-दर ना भटके जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले में गंभीरता ना लेने के चलते ग्रामीण दर-दर भटक रहे थे हैं
पन्ना से जिला ब्यूरो संतराम पटेल की रपोट