धार जिले की सरदारपुर तहसील के समीप सड़क दुर्घटना में पति पत्नी दोनों की मृत्यु तेज रफ्तार से ज्ञ आ रहे आशयर वाहन ने मारी टक्कर
धार जिला ब्यूरो हेड
कदम पडिहार की रिपोर्ट
तेज रफ्तार से आ रहे आयशर वाहन ने बाईक सवार दंपति को मारी टक्कर पति पत्नी की मृत्यु पोते को किया धार रेफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार
अमृतलाल पिता मांगीलाल जाति जायसवाल
उम्र 65 वर्ष निवासी रालामंडल अपनी पत्नी लक्ष्मी बाई उम्र 55 वर्ष व पोते चिनु पिता गोपाल जायसवाल को लेकर गाँव रालामंडल से केशरपुरा की और जा रहे थे तभी कपास्थल फांटे व केशरपुरा के बीच में तेज गति से आ रहे आयसर वहान कृमांक mp13 जीबी 0166 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी जिसमें लक्ष्मी बाई की मोके पर ही मृत्यु हो गई वही अमृलाल को डायल 100 की मदद से अमझेरा अस्पताल में ले जाया गया इलाज के दौरान दम तोड दिया गया वही पोते चिनू को धार रेफर किया गया जहाँ इलाज जारी है घायलों को ग्रामीणों की मदद से बहार निकाला गया वही वहान चालक मौके से फरार हो गया घटना मंगलवार दोहर 2.बजे के लगभग की है
दसाई चौकी के प्रधान आरक्षक गुलाबसिंह सहित मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया
व आयसर वहान को अपने कब्जे में ले लिया गया वहान चालक के विरुद्ध अपराध कृमांक 180 की धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया