नरैनी बाइकों की सीधी टक्कर में दोनो चालक गम्भीर रूप से घाय
नरैनी बाइकों की सीधी टक्कर में दोनो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए।करतल चौकी पुलिस ने दोनो को अपनी जीप से सीएचसी पहुचाया।दोनो को जिलाअस्पताल रेफर किया गया है।
क्षेत्र के खलारी गांव निवासी राजू विश्वकर्मा का 20 साल का पुत्र अल्लू दोपहर बाद ढाई बजे नरैनी से बाइक द्वारा घर जा रहा था।
नरैनी करतल मुख्य मार्ग पर लहुरेटा गांव के पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से सीधी टक्कर हो गई।दोनो बाइक सवार तेज गति से होने के कारण लहूलुहान होकर गिर गए और तड़पने लगे।राहगीरों ने घटना की सूचना करतल चौकी पुलिस को फोन कर दी।सूचना के बाद चौकी इंचार्ज शिवबीर सिंह मौके पर पहुचे और दोनो घायलों को अपनी जीप से लादकर अस्पताल पहुचाया।चौकी इंचार्ज ने बताया कि दूसरे बाइक सवार के मोबाइल फोन से काल कर उसके घर बात कर सूचना दी गई इसके स्वजनों ने बताया कि दूसरा घायल मध्यप्रदेश के पन्ना जिला के ग्राम भीना तहसील अजयगढ़ निवासी चंद्रपाल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह है। सीएचसी से चिकित्सक ने जिलाअस्पताल रेफर किया है।दोनो चालक हेलमेट नही लगाए थे।