bokaro #ग्रामीणों ने अभियंता का किया घेराव

बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के डीभीसी बोकारो थर्मल में बिजली बहाल को लेकर स्थानीय अंबेडकर नगर (पीपल झोपड़ी)के ग्रामीणों ने डीभीसी डीजीएम वीजी होल्कर के कार्यालय पहुंचकर हो हंगामा किया,काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीण महिला व पुरुषों का कहना था कि आज तीन दिनों से बिजली के अभाव में हम ग्रामीण रह रहे है जिसके कारण हम ग्रामीणों को ख़ासकर बच्चो को पठन पाठन में काफी असुविधाएं हो रही है l