बोकारो सिलाई कटाई प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन

बोकारो जिला से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
चास में आदर्श युवा सोसाइटी बोकारो के द्वारा सिलाई कटाई प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन
बोकारो के कोलबेंदी पंचायत भवन चास में आदर्श युवा सोसाइटी बोकारो के द्वारा सिलाई -कटाई प्रशिक्षण का समापन समारोह किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाबार्ड के DDM फिलोमोन बुलउँग ने सभी लाभर्थियों को अपना स्वरोजगार करने और महिलाओं को स्वालम्बन बनने पर जोर देते हुए और नाबार्ड के सारे योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में झरखंड सरकार लघु कुटीर उधोग बोकारो के जिला समन्वयक किशोर रजक एवं आदर्श युवा सोसाइटी की अध्यक्ष रेणु कुमारी एवं अरविंद कुमार ने भी सभी को सुभकामना दी और रोजगार पर बल दिया मौके पर किशोर रजक ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खादय उधोग उन्न्यन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए नए प्रशिक्षणों के बारे में जगरूक करते हुए सभी को प्रशिक्षण प्राप्त करके सर्टिफिकेट प्राप्त पर ढेर सारी सुभकामना दिये मौके पर प्रखण्ड समन्यवक सुभाष ,समाज सेवी jslps की सुनीता देवी ,कल्याणि कुमारी ,गीता देवी, शबाना प्रवीण, रुकसाना प्रवीण, बीयूटी सिंह, काजल कुमारी, गीता देवी,प्रशिक्षिका शिला देवी इत्यादि