बोकारो जारंगडीह गोली कांड का मामला उठा विधानसभा सत्र में

बोकारो से अनिल शर्मा कि इस
जारंगडीह गोली कांड का मामला उठा विधानसभा सत्र में
फिलहाल गोली नही निकल पाने से गोमिया विधायक ने रिम्स व बीजीएच पर लगाया गंभीर आरोप
: बीते दिन बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र जारंगडीह अपर बंगला में हुई गोली फायरिंग की घटना में घायल शांतिपद गोराई का कमर के नीचे लगी गोली वर्तमान समय तक नही निकाले जाने की बात की जानकारी मिलते ही गोमिया विधानसभा विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र में मामला को गंभीरता से उठाया कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके है जारंगडीह में मामूली सी बात में गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया जिसमें जारंगडीह के ही एक व्यक्ति को गोली लग गई जिसे बोकारो बीजीएच भेज गया वहां चिकित्सक हाथ जोड़ लिया जिसके बाद घायल को रांची के रिम्स भेज दिया गया वहां भी काफी विलंब हो रही है घायल का इंफेक्शन बढ़ रहा है उससे उसका जानमाल का खतरा बढ़ता जा रहा है उन्होंने स्पीकर से उक्क्त मामले में संज्ञान लेने की बात कही जहां राज्य के स्पीकर ने उक्त मामले को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने का निर्देश दिया। उन्होंने बोकारो के बीजीएच व रिम्स में सिर्फ खाना पूर्ति करने का आरोप लगाया।