खूनी हुई वेतवा, दो दोस्त डूबे नदी में, ख़ोजबीन जारी

खूनी हुई वेतवा, दो दोस्त डूबे नदी में, ख़ोजबीन जारी, झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत, वेतवा नदी में एरच नहर कोठी निबासी, छह दोस्त होली पर नहाने के लिए आये हुए थे, नदी में खनन के दौरान गहरे गहरे, गड्ढे हो गए है जिससे नदी में नहा रहे सभी लोग अचानक, गोते खाने लगे तभी वहाँ मौजूद अन्य लोगो ने, नदी में गोते खा रहे लड़कों को बाहर निकाला, लेकिन छह लोगों में से नदी से बाहर सिर्फ चार लोग ही आ सके, बाकी दो युवक सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मी नारायण, सुनील पुत्र राजू मिस्त्री निबासी नहर कोठी एरच, बाहर नही निकले, जिनकी खोजबीन जारी है, वही आक्रोशित परिजन स्टेट हाइवे ब्रिज के पास रोड जैम के लिए अक्रोशित देखे गए