रायबरेली में पारिवारिक विवाद के चलते जमकर हुआ खूनी संघर्ष
रायबरेली में पारिवारिक विवाद के चलते जमकर हुआ खूनी संघर्ष बेखौफ हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला दबंगों के हमले में एक भाई की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत वहीं दूसरे भाई की हालत गंभीर मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे कुम्हारन के पुरवा गांव का है जहां पारिवारिक विवाद के चलते शुरू हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई देखते ही देखते राम कुबेर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो सगे भाइयों लालता पुत्र गोविंद उम्र 48 वर्ष व मतई उम्र लगभग 38 वर्ष के ऊपर घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया दबंगों के हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां लालता प्रसाद के अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे भाई मतई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना में शामिल दो हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।