लेबोरेट्रेरी पर मरीजों के ब्लड सेम्पल:

0

झाबुआ (थांदला) माणक लाल जैन स्व. सांसद कन्हैयालालवैद्य की 115 वी जयंती पर सार्थक परिवार द्वारा ब्लड केम्प का
थांदला।  प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम राज्यसभा सांसद  स्व. कन्हैयालालवैद्य की 115 वी जयंती के अवसर पर द्वितीय रक्त परीक्षण शिविर का शुभारंभ अस्थिरोग विशेषज्ञ  डॉ. रोहित मुजाल्दे द्वारा किया गया। कन्हैयालाल वैद्य के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात मरीजों का ब्लड सेम्पल लेना प्रारम्भ किया गया जो एक सप्ताह तक स्वस्तिक लेबोरेट्रेरी पर मरीजों के ब्लड सेम्पल लिए जाएगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर समाजसेवी संगठन सार्थक परिवार के गगनेश उपाध्याय, विजय जोशी, अक्षय भटट, मनीष अहिरवार, कमलेश तलेरा, सुशील शर्मा एवं राकेश गिरी उपस्थित थे।
 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले रक्त परीक्षण के पश्चात पांच फरवरी को बड़ौदा के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सको द्वारा बीमारी का निदान किया जावेगा, जिसमे बड़ौदा   के डॉ.अरविन्द शर्मा हदयरोग विशेषज्ञ, डाॅ. हार्दिक पंडया फेफडा रोग विशेषज्ञ, डाॅ. दर्शक शाह लीवर व पेटरोग विशेषज्ञ तथा सिविल हॉस्पिटल थांदला के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. रोहित मुजाल्दे भी शिविर में हाथ, पाव, घुटना एवं कमर दर्द के साथ बच्चों में जन्मजात आई अंगों की विकृती का भी निदान करेगे।
 बड़ौदा रिदम  हॉस्पिटल के पी. आर. ओ. संजय भाई भी इस शिविर मैं अपना योगदान दे रहे हैं

झाबुआ (थांदला) माणक लाल जैन। धर्म नगरी थांदला में श्रवेताम्बर मूर्ति पूजक श्री संघ के छोटे बालक बालिकाओं ने शाश्वत तीर्थ पालीताणा की नवाणु यात्रा चोवियार छट सात यात्रा करके आने से थांदला नगर में आज सभी बच्चों का वरघोड़ा निकाला गया जीस में उत्साह के साथ परीवार जनो ने इस आनन्द के क्षण मे नाच गान करके खुसिया मनाते हुए नगर में वरघोड़ा निकाला गया नगर में जगह जगह यात्रा करने वालों का बहुमान कीया गया और सभी श्रावण श्रावीकाओ ने अनमौदना करके तपस्वी की जय हो के नारे लगाए इसके बाद में मेट्रो स्कूल मे इनका पग प्रछाल किया गया प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की कृपा व प्रांत स्मरणीय दादा गुरुदेव श्रीमद राजेन्द्र सुरिशवर महाराज के आशीर्वाद से परम पूज्य मुनीराज श्री चन्द्रयश विजय जी की पावन निश्रा में इन आराधना का भाव रखने वाले जीनल भंडारी दीशा पोरवाल वेदांत मोदी सूरभि लूणावत साक्षी लोढ़ा दिपावली मोदी ने पालीताणा शाश्वत तीर्थ पर 99 नवाणु यात्रा के साथ चोविहार छट सात यात्रा की आज के वरघोड़ा में आचार्य श्री अशोक सागर सुरीश्वर जी महाराशा शिष्य आचार्य श्री मतीचंद्र सागर जी महाराज साथ में मुनीराज साध्वी 9 थाना का आशीर्वाद प्राप्त हुआ कार्यक्रम के पश्चात समाज का स्वामी वात्सल्य यात्रा करके आने वाले परिवारों द्वारा रखा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *