#panna #पन्ना पुलिस द्वारा किया गया अंधे हत्याकांड का खुलासा

0

खबर पन्ना शाह नगरसे
लङकी द्वारा शादी से मना करने पर प्रेमी ने की थी लङकी की हत्या पन्ना पुलिस द्वारा किया गया अंधे हत्याकांड का खुलासा
फरियादी प्रदीप झारिया निवासी अंजनिया थाना बिछिया जिला मंडला द्वारा थाना शाहनगर में सूचना दी गई कि पुत्री खुशबू झारिया जो कि शासकीय प्राथमिक शाला साहपुरकला मङईयन मे पदस्थ थी जो सुबह स्कूल जाने की कहकर गई थी, वापिस नही आई है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर मे गुम इन्सान क्र. 57/23 कायम कर जाँच मे लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – दौरान जाँच गुमशुदा की तलाश हेतु सायबर सेल पन्ना से संपर्क के साथ-साथ क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किए गए, थाना प्रभारी उनि0 घनश्याम मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गुमशुदा खुशबू झारिया की लाश रितुआ के जंगल में पन्ना कटनी रोड पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के आगे जंगल में करीब 200 मीटर अंदर पड़ी हुई है । मामले की सूचना थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनु0 अधि0 (पुलिस) पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहनगर घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्तीक की गई, तो पाया गया कि उक्त लाश खुशबू झारिया की है । जिसकीगुमशुदगी की रिपोर्ट मृत्तिका के पिता द्वारा दिनांक13/09/2023 को की गई थी । गुमशुदा के शरीर मे धारदार हथियार/ पत्थर से चोट के निशान पाए जाने से मामला प्रथम द्रष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने से मौके पर अज्ञात आरोपी केविरुद्ध थाना शाहनगर मे अपराध क्र. 217/23 धारा 302 ता0हि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना पाया गया कि मृत्तिका का उसके गांव के लड़के आनंद गौतम से प्रेम संबंध होना पाया गया। लेकिन मृत्तिका के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था । मृत्तिका का चयन संविदा शिक्षक वर्ग 3 में हो गया था तथा आनंद गौतम को चर्म रोग हो जाने के कारण मृत्तिका ने उससे दूरी बना ली थी। जिसके चलते आरोपी आनंद गौतम ने मृत्तिका खुशबू झारिया की हत्या की साजिश रची । आरोपी आनंद गौतम के द्वारा मृत्तिका को आखिरी बार मिलने के लिए कहा, जिस पर मृत्तिका ने उसे हां कह दिया । आरोपी आनंद गौतम मोटरसाईकिल सेअंजनिया से शाहनगर आया और मृत्तिका को तिंदुनी मोड़ के पास उसके स्कूल जाते समय मिला । आरोपी आनंद गौतम मृत्तिका को अपने साथ रितुआ के जंगल में ले गया, जहां मृत्तिका से भाग कर शादी करने को कहा जिस पर मृतिका ने मना कर दिया । इसी बात पर से आरोपी आनंद गौतम गुस्सा मे आकर मृत्तिका को चाकू एवं पत्थर मारकर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गया । मामले में विवेचना के दौरान आरोपी आनंद गौतम को मुखबिर सूचना ते आधारपरदिनाँक-19/09/2023 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय जे आर पर पेश किया जा रहा है सराहनीय योगदान -* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा,उपनिरीक्षक संतोष सिंह मसराम, मेघा मिश्रा, सउनि0 राघवेन्द्र प्रधान, जगदीश सिंह एसडीओपी कार्यालय पवई, , सायबर सेल पन्ना से प्र0आर0 नीरज रैकवार , राहुल सिहं बघेल , आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिहं, राहुल पाण्डेय ,प्रधान आरक्षक ईदुल बख्स, राजकुमार शुक्ला, आरक्षक दिनेश यादव, ब्रजभान बागरी, बृजेंद्र सिंह पायक, नितेश असाठी, महेश विश्वकर्मा, उदयराज बागरी, म0आर0 रश्मि गौर की अहम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *