कन्नौद की पावन धरती पर पुण्यात्माओं के आशिर्वाद की वर्षा

कन्नौद कन्नौद की पावन धरती पर शुक्रवार का दिन अविरल क्षणो का साक्षी बना जहां दक्षिण मुखी हनुमान जी की शिखर प्रतिष्ठा के महाउत्सव में देश के ख्याति प्राप्त साधु संतों के साथ असंख्य धर्मप्रेमी एक साथ माता वहनो के कलश लिए शहर की सड़कों पर खेड़ापति हनुमान मंदिर से एक विशाल भव्य यात्रा का शुभारंभ हुआ मानो या नर्मदा का आशीष सड़कों पर शिखर गया। हर कोई इस अस्मरणीय पल को संजोनें में लगा था। चारों ओर हर्ष ध्वनि के साथ एक अद्भुत अस्मरणीय नजारा था। दक्षिण मुखी हनुमान शिखर प्रतिष्ठा का यह दिन के लिए नगर की धर्मप्रेमी जनता लंबे समय तक अपनी याद को संजोए रखेगी।इस महाउत्सव में महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अखिलेश्वर गिरिजा, स्वामी पूज्य रामस्वरूप शास्त्री,पूज्य विट्ठलदास जी,भगवतदासजी,पृकाशानंदजी,चन्दृशेखरानंदजी ,सावंत कुमारजी,राजेश दासजी के सानिध्य में में यज्ञाचार्य पं शिरीष शर्मा छीपानेर के कुशल मार्गदर्शन में मातृ शक्ति के साथ वाले,युवा बृध्द, समुदाय सम्मिलित हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से महाउत्सव की पावन धरती जेल वाले दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ समापन किया गया। संवाददाता गणेश जयसवाल कन्नौद देवास