गरौठा क्षेत्र में हो रही है बड़े पैमाने पर चावल की कालाबाजारी। प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद
गरौठा क्षेत्र में इन दिनों चावल की अवैध कालाबाजारी बड़े जोरों पर की जा रही है जहां प्रदेश सरकार निशुल्क राशन वितरण का कार्य कर रही है तो वही चावल माफिया बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त के काम में लगे हुए हैं गरीब के मुंह का निवाला छीन कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं ऐसा नहीं है की तहसील प्रशासन को इसकी भनक ना हो इसके बावजूद भी प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है रात के समय माफियाओं द्वारा पिकअप- लोडरो से चावल उठाने का कार्य जोरों पर किया जा रहा है ऐसा ही मामला 9-10 की मध्यरात्रि सामने आया है जब मीडिया को इस बात की भनक लगी तो मौके पर पहुंची मीडिया के पूछने पर चावल माफिया खुद चावल खरीदने की बात को कबूल रहा है अब देखना यह है की प्रशासन इन चावल माफियाओं खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।