भाजपा की विकास यात्रा पहुंची रियाना गांव

भाजपा की विकास यात्रा पहुंची रियाना गांव
अरविन्द पाठक
दमोह : दमोह जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रियाना में रविवार के दिन भाजपा की विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन के चेयरमैन श्री राहुल सिंह लोधी ने विकास यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार इसके जरिए गांव गांव पहुंचेगी एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया कुछ के निराकरण तुरंत ही कर दिए गए एवं वर्तमान में संचालित योजनाओं की समीक्षा की कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं संबंधी जानकारी ली व हर गरीब परिवार को योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देश दिए। मंत्री राहुल सिंह लोधी के द्वारा सीसी सड़क ( 2.00 लाख ) व नाली निर्माण 5.00 लाख की लागत से वही दूसरा. सीसी सड़क निर्माण 2.62 लाख व नाली निर्माण 3.52 लाख से बनने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री राहुल सिंह लोधी सहित नरेश पटेल किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, जय हजारी महामंत्री बांदकपुर मंडल बीजेपी, सुनील अहिरवार जिला महा मंत्री अनुसूचित जनजाति संघ, जनपद पंचायत सदस्य पप्पू सिंह लोधी, सरपंच दर्शन सिंह लोधी, सरदार सिंह, पप्पू सिंह , मुकेश सिंह, सुरेश धुर्वे, शेव सिंह, देव सिंह, गोविंद सिंह, केरी आदिवासी, टेक सिंह,लटोरा अहिरवार, दान सीग जाहर सींग केरी सीग मदन सिंह सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।


शिविर में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
विकास यात्रा के तहत आयोजित शिविर में केबिनेट मंत्री श्री राहुल सिंह लोधी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम वासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने की शपथ दिलाई।