बूथ क्रमांक 167 और 168 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के 99 वें संस्करण की मन की बात

0

दमोह। भारतीय जनता पार्टी दमयंती मंडल के द्वारा सिविल वार्ड 02 और 03 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण परिवार जनों के साथ वूथ क्रमांक 167,68 पर सुना।
मान. प्रधानमंत्री जी ने बताया कि “यह शक्ति की उपासना का पर्व है – नवरात्रि” भारत की नारी शक्ति भी भारतीय भारतीय सेना से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में अपनी सहभागिता से नए नए आयाम स्थापित कर रही हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से पार्टी के वरिष्ठ बाबा यादव जी, भाजपा नेता मोंटी रैंकवार भाजपा जिला मंत्री वर्षा रैंकवार, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक जुगल अग्रवाल,रानी दमयंती मंडल नगर मंत्री विनोद अमलानी, युवा नेता रमाकांत वाजपेई, स्वप्निल प्यासी, संजय उर्फ वावू सोनी, आकाश यादव,अमन वाजपेई,अनुज पांडेय,चंदन रैंकवार, आशीष सेन अमित खरे,आकाश जाटव के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।

https://youtu.be/AQoIXg-5HyI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *