नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी पूरे सावन करेगी जलाभिषेक

0

2024 के लोकसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही राजनीतिक सरगर्मी तेज होती चली जा रही है। सभी राजनीतिक दल नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं । वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं है नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे सावन भागलपुर अंतर्गत लगभग सभी शिवालयों में बीजेपी जलाभिषेक करेगी जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी, जहां हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गेरुआ वस्त्र धारण कर बरारी पुल घाट से जल भरेंगे और भागलपुर जीरोमाइल के जीछो शिवालय में जलाभिषेक करेंगे ।

इसे लेकर आज भारतीय जनता पार्टी भागलपुर शाखा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने बताया कि, यह कार्यक्रम 10 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी और पूरे सावन यह जलाभिषेक कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, भागलपुर का एक बड़ा मुद्दा भोलानाथ पुल है जो हर चुनाव में अपना एक अहम योगदान वोट लेने के लिए प्रत्याशी बनाते हैं। भोलानाथ पुल का कार्य प्रारंभ हो गया है । इसमें उत्तर और दक्षिण के लोगों के लिए आने जाने की सुविधा है इसमें कहीं भी एप्रोच पथ नहीं दिया गया है जिसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से यह मांग की है कि इस पुल में एप्रोच[ पथ भी दी जाए ,जिससे कि दक्षिणी क्षेत्र के लोग इसका लाभ ले सके। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव हो रहा है जिसके दौरान 13 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है यह कहीं से सही नहीं है इसका जिम्मेदार वहां की ममता सरकार है उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिसने ऐसा जघन्य अपराध किया।

भागलपुर स्टेशन में आज जीएम, डीआरएम और सांसद पहुंचे थें । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों से दक्षिणी भाग में टिकट काउंटर को बढ़ाने प्रवेश द्वार को बड़ा करने और न्यू भागलपुर टर्मिनल बनाने की मांग रखी है।

इस प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी भागलपुर शाखा के अध्यक्ष संतोष कुमार साह, मनजीत कुशवाहा, राजीव मिश्रा, राज किशोर गुप्ता ,श्रवण कुमार, प्राणिक बाजपेई, लक्ष्मण कुमार के अलावे कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *