भाजपा के द्वारा यात्रा के माध्यम से समरसता का संदेश देने की कोशिश
संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा के तीसरे दिन अवंतीपुर बड़ोदिया पगरावदकला होते हुए पोलायकलां के श्री राम मांगलिक भवन पहुची जैसे ही यात्रा पगरावदकला रोड से पोलायकलां मे प्रवेश किया वैसे ही ढोल ढमाको के साथ नगरवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी पूर्व विधायक गिरीराज मंडलोई पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा जिला पंचायत सदस्य नवीन शिंदे मुरारीलाल पटेल जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कैलाश मोदी शिवप्रताप मंडलोई उपस्थित रहे नगरपरिषद सी एम ओ कैलाश ससत्या के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संत रविदास जी मंदिर निर्माण के तहत यात्रा निकाली जा रही है उपस्थित अतिथियों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर चरण पादुका का पूजन किया नगरवासियों के बस स्टैंड द्वारा जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी के द्वारा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं भाजपा के द्वारा हमेशा भेदभाव को छोड़कर संत रविदास जी के जीवन चरित्र के अनुसरण करने का काम किया है हमें संत के जीवन से प्रेरणा लेकर के अपने जीवन में ऊंच नीच दूर करके समान दृष्टिकोण को अपना कर उनके आदर्श का जीवन में अनुशरण करना चाहिए जय भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर रहे होगा आज मोदी जी के नेतृत्व में देश और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है मुख्यमंत्री के द्वारा यात्रा के माध्यम से समरसता का संदेश देकर के कहीं ना कही हिंदू समाज को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है कभी भी भाजपा ने विभाजन की राजनीति नहीं की और ना ही करेगी आज 18 वर्षों में मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी गई हर वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वजह से संभव हो पाया इसके पश्चात यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से समरसता का संदेश देती हुई देवास जिले के लिए रवाना हुई। संचालन अशोक कविश्वर ने किया इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
स्लग-
-संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा पहुंची पोलायकलां
संत रविदास के जयकारों से गूंजा पोलायकलां
-ढोल ढमाको के साथ अतीशबाजी के साथ विभिन्न स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया