भाजपा ने 54 तो सपा ने की सिर्फ 3 रैलियां:मायावती-प्रियंका चुनावी मैदान से नदारद, 2 डिप्टी सीएम समेत 12 मंत्रियों की साख दांव पर
उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान है। इसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमिफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 दिनों में 26 रैलियां की हैं। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 15 तो बृजेश पाठक ने 13 जिलों में प्रचार किया। जबकि प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर, लखनऊ और सहारनपुर में मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की।
पहले चरण की बात करें तो 37 जिलों के 10 महापौर सीटों पर होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम समेत 12 से ज्यादा मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। शाहजहांपुर सीट पर पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है इसलिए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां पर सबसे ज्यादा ताकत लगाई है।
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तो लखनऊ में बृजेश पाठक चुनाव प्रचार की कमान संभाले दिखाई पड़े। वहीं, अन्य जिलों में मंत्रियों को जीत की जिम्मेदारी दी गई थी।