आज बागली व खातेगांव विधानसभा में निकलने वाली “जन आशीर्वाद यात्रा”
आज बागली व खातेगांव विधानसभा में निकलने वाली “जन आशीर्वाद यात्रा” के संबंध में विधानसभा स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष भैया राजीव जी खंडेलवाल, लोकप्रिय विधायक भैया आशीष जी शर्मा, लोकप्रिय विधायक भैया पहाड़ सिंह जी कन्नोजे एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ जिला व मंडल पदाधिकारी गण कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहा।
