झांसी जिले के पूॅछ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपत्ति जानवर से टकरा गये

झांसी जिले के पूॅछ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपत्ति जानवर से टकरा गये, इस घटना में महिला बाइक से उछलकर नीचे जा गिरी, जिससे महिला घायल हो गई, परिजनों ने आनन-फानन में मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चैकअप के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल आपको बता दें कि यह पूरा मामला पूॅछ थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा का है, जहां से पूॅछ से रोहित कुमार अपनी पत्नी रीना को लेकर वापस लौट रहा था, जैसे ही वह ग्राम सिकंदरा के पास पहुंचा, तभी सामने से निकल रहे आवारा सांङ से उनकी बाइक जा टकराई, जिससे बाइक पर बैठी महिला रीना उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खिल्ली बाइक से उछलकर नीचे जा गिरी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई, आनन-फानन में प्राइवेट वाहन की मदद से परिजनों द्वारा महिला को मोठ ट्रामा सेन्टर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला का चॅकअप करते हुए महिला को मृत घोषित कर दिया, यह सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मोठ ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉक्टर शिवपूजन के मुताबिक प्राइवेट वाहन की मदद से 19 वर्षीय एक महिला को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां हम लोगों ने 19 वर्षीय महिला रीना का चैकअप किया, जिसके बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, साथ ही उक्त सूचना संबंधित थाना की पुलिस को दी, महिला के परिजन महिला को प्राइवेट वाहन की मदद से लेकर चले गए।