छतरपुर जिले में ओला प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे बिजावर विधायक बबलू शुक्ला

छतरपुर जिले में ओला प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे बिजावर विधायक बबलू शुक्ला
छतरपुर जिले में ओला प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे बिजावर विधायक बबलू शुक्ला,बिजावर क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्रामों में हुई ओलावृष्टि,ओलावृष्टि से किसानों की फसल हुई नष्ट,बेमौसम बारिश से किसान परेशान,ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों को देखने पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला,प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम राहुल सिलाड़िया,तहसीलदार अशोक अवस्थी सहित अनेक विभाग का अमला विधायक बोले प्रशासनिक अधिकारियों से खराब हुई फसलों का कराएंगे सर्वे किसान ना हो परेशान,आज सुबह से विधायक ने इन ग्रामो का किया दौरा गुलाट,मैदनीपुरा,बैरागढ़,टिकरी,पाटन,इमलिया,बैरखेरी,ऐरोरा, आदि ग्रामों का दौरा कर किसानों को मदद की बात कही
छतरपुर एमपी से अनुरुद्ध मिश्रा
